दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का इंग्लैंड दौरा रद्द

कोरोनावायरस के कारण एक और सीरीज रद्द
कोरोनावायरस के कारण एक और सीरीज रद्द

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का सितम्बर में होने वाला इंग्लैंड दौरा रद्द हो गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक प्रेस रिलीज के तहत इस बात की जानकारी दी। कोरोना वायरस के कारण एक और क्रिकेट सीरीज रद्द/स्थगित हुई है और यह फैसला अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर लगे प्रतिबंध के कारण लिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड में दो टी20 और चार वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। टी20 सीरीज के मैचों का आयोजन 1 और 4 सितम्बर एवं वनडे मैचों का आयोजन 8 से 16 सितम्बर तक काउंटी ग्राउंड, डर्बी में होना था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इंग्लैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 24 सदस्यीय टीम का ऐलान भी किया था।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि यह काफी निराशाजनक है कि हमारी महिला टीम को एक शीर्ष टीम के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिल पाया। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को लगातार नुकसान

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले कोरोना वायरस के कारण मार्च में ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द हो गया था। उसके बाद मई में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का वेस्टइंडीज दौरा भी स्थगित कर दिया गया था। इस तरह से यह तीसरी सीरीज ऐसी सीरीज कोरोना वायरस के कारण रद्द/स्थगित हुई है जिसमें दक्षिण अफ्रीका महिला टीम शामिल है।

8 मार्च को हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद किसी भी प्रमुख टीम ने महिला अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालाँकि अगस्त में महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय की वापसी हुई और जर्मनी ने पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रिया का दौरा किया। जर्मनी ने पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रिया को 5-0 से हराया था।

इससे पहले कोरोना वायरस के कारण 2021 में होने वाले महिला वर्ल्ड कप को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा भी कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था।

अगर पुरुष क्रिकेट की बात करें तो इस महामारी के कारण अभी तक कई सीरीज रद्द/स्थगित हो चुके हैं, जिसमें अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप सबसे प्रमुख है।

Quick Links