South Africa Women Team Squad for T20 Series against India: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत 5 जुलाई से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। सीरीज के बाकी दोनों मैच भी इसी स्टेडियम में होने हैं। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमों को अक्टूबर में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
दक्षिण अफ्रीका के इस स्क्वाड में क्लो ट्रायन की वापसी हुई है, जो पीठ की इंजरी के चलते एक्शन से दूर थीं। ट्रायन अब उस चोट से पूरी तरह से उबर चुकी हैं। डेल्मी टकर और नोंडुमिसो शांगसे की ऑलराउंड जोड़ी एकमात्र टेस्ट के अंत के साथ अब स्वदेश वापस लौट जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते हुए प्रोटियाज टीम के अंतरिम मुख्य कोच डिलन डु प्रीज़ ने कहा, 'हम टी20 सीरीज़ के लिए चुनी गई 15 खिलाड़ियों की टीम से उत्साहित हैं। चोट से उबरने के बाद क्लो भी टीम में वापस आ गई हैं। वह टीम में बहुत अनुभव लेकर आई हैं और हम उन्हें मैदान पर वापस देखने के लिए बेताब हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास भारत के खिलाफ़ आखिरी तीन टी20 मैच हैं। इससे हमें घर जाने से पहले एक या दो विकल्पों पर विचार करने का समय मिल जाएगा और बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी अंतिम तैयारी शुरू कर देंगे।'
वहीं, प्रोटियाज महिला चयनकर्ताओं की संयोजक क्लिंटन डु प्रीज़ ने कहा, 'भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन करते समय हमने अपनी ताकत और सामंजस्य को बढ़ाने के लिए एक समान समूह रखते हुए, निरंतरता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया। यह दृष्टिकोण हमें अपनी रणनीतियों को बेहतर करने और टीम की गतिशीलता को बढ़ाने की अनुमति देता है, जो बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है।'
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम का स्क्वाड
लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मीके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन काप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायन