SRH के धाकड़ बल्लेबाजों के लिए गुड न्यूज! टीम इंडिया में मिल सकता है प्रमोशन; सामने आई बड़ी खबर

अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी (Photo Credit - IPLT20.COM)
अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी (Photo Credit - IPLT20.COM)

BCCI Central Contract List: पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 16 खिलाड़ियों को जगह दी थी। इस बीच अब चर्चाएं तेज हैं कि एक-दो दिन में ही पुरुष क्रिकेट टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का भी एलान हो सकता है। इस बार साल की शुरुआत में ऐलान किए जाने वाली कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बीसीसीआई की ओर से देरी की गई है। बीसीसीआई की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में चार कैटेगरी होती है। A+ कैटेगरी में पुरुष क्रिकेट टीम से इस समय रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा इस लिस्ट का हिस्सा है, लेकिन जरूरी नहीं कि कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट आगे भी ऐसी ही रहे।

Ad

29 मार्च को होगी बीसीसीआई की बैठक

बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, कोच गौतम गंभीर और देवजीत सैकिया 29 मार्च को गुवाहाटी में नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल (WTC) 2025-27 में भारत की इंग्लैंड के सामने पहली चुनौती की टीम पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे। इस दौरान सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी चर्चा की जा सकती है। भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी की शुरुआत के बाद से पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से हार के कारण फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित नए साइकिल में इंग्लैंड दौरे से अपना हाथ पीछे खींच सकते हैं।

Ad

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल समेत इन खिलाड़ियों का होगा प्रमोशन

रिपोर्ट्स के अनुसार अब A+ कैटेगरी में सिर्फ बुमराह को रखा जा सकता है और शुभमन गिल को भी इस कैटेगरी में जगह मिल सकती है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के लिए भी खुशखबरी हो सकती है, उन्हें B से A कैटेगरी में प्रमोट किया जा सकता है। इसके अलावा नए खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा को C कैटेगरी में दाखिला मिल सकता है। इनके लिए भी गुड न्यूज कही जा सकती है।

आपको बता दें कि C कैटेगरी में दाखिल होने के लिए खिलाड़ी का कम से कम तीन टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 खेलना अनिवार्य है। हालांकि रुतुराज गायकवाड़ को C कैटेगरी में अपनी जगह बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के कारण श्रेयस अय्यर की लिस्ट में वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications