SRH के कप्तान का बड़ा फैसला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल मैचों में नहीं लेंगे हिस्सा; सामने आई अहम वजह 

2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Kolkata Knight Riders - Source: Getty
IPL 2025 के दौरान SRH के कप्तान पैट कमिंस

Pat Cummins Set To Miss White Ball Series Against South Africa: ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा जारी है, जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है और अब तीसरा मैच 13 जुलाई (वेस्टइंडीज के अनुसार 12 जुलाई) से शुरू होगा। इस दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है और उनके खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन ही वनडे मैच भी खेलने हैं। इस तरह प्रोटियाज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को छह व्हाइट बॉल मैच खेलने हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने नहीं खेलने का फैसला किया है।

Ad

एशेज की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे कमिंस

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को साल के आखिरी में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज भी खेलनी है और इसी वजह से पैट कमिंस ने अभी से तैयारी का मन बना लिया है। इसी वजह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, एशेज से पहले कमिंस न्यूजीलैंड दौरे और फिर भारत के खिलाफ कुछ व्हाइट बॉल मैचों में खेलते नजर आ सकते हैं। कमिंस ने ब्रेक के दौरान ट्रेनिंग की बात कही है ताकि वह एशेज से पहले खुद की फिटनेस पर काम कर सकें।

सबीना पार्क में मीडिया से बात करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,

"मैं अगले कुछ महीनों के लिए, लगभग छह हफ्तों के लिए अच्छी ट्रेनिंग करूंगा। शायद गेंदबाजी नहीं, लेकिन जिम में बहुत काम। मेरा शरीर काफी अच्छा महसूस कर रहा है, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ है जिसे आप सही करने की कोशिश कर रहे हैं और फिर गर्मियों के लिए तैयार हो रहे हैं। तैयरी के लिए हमारे पास न्यूज़ीलैंड, भारत के खिलाफ कुछ (मैच) हैं, संभवतः एक शील्ड मैच और फिर होम समर सीजन शुरू हो जाएगा।"

आपको बता दें कि पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ समय में व्हाइट बॉल क्रिकेट ज्यादा नहीं खेली है। उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। चैंपियंस ट्रॉफी में वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कमान संभाली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications