Australia beat West Indies in second Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है। ग्रेनाडा में खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 133 रनों से अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज के सामने 277 रनों का लक्ष्य था। जिसके जवाब में अंतिम पारी में वे केवल 143 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गए। दोनों पारियों को मिलाकर 93 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे जिसमें केरी ने सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया था।
अलजारी जोसेफ ने इस पारी में चार विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 253 के स्कोर पर समाप्त हुई जिसमें ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 243 रन ही बना सकी जिसमें कैमरून ग्रीन ने 52 और स्टीव स्मिथ ने 71 रनों का योगदान दिया। इस बार शमार जोसेफ ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 34.3 ओवर में ही सिमट गई। मिचेल स्टार्क ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट अपने नाम किए।
WTC अंक तालिका में काफी मजबूत हुई ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में कुछ बदलाव हुए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। लगातार दूसरा टेस्ट मैच जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर खुद को काफी मजबूत कर लिया है। 24 पॉइंट और 100 अंक प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूती के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। हालांकि उनकी इस जीत ने भारत का नुकसान और इंग्लैंड का फायदा कराया है।
एजबेस्टन टेस्ट में भारत की जीत के बाद इंग्लैंड की टीम चौथे और भारतीय टीम तीसरे स्थान पर आ गई थी। हालांकि अब इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है। श्रीलंका दो मैचों 16 अंक और 66.67 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज ने लगातार दो मैच गंवा दिए हैं और अभी उनका खाता भी नहीं खुल पाया है। बांग्लादेश फिलहाल पांचवें स्थान पर है।