केकेआर (KKR) ने आईपीएल (IPL) का आगाज जीत के साथ किया और यह इस टूर्नामेंट में उनकी सौवीं जीत रही। हर कीर्तिमान ख़ास होता है और यह भी कुछ ऐसा ही है। केकेआर से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने ही 100 या इससे ज्यादा आईपीएल मैच जीते। सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रयास पूरा किया था लेकिन अंत में जाकर 10 रन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मनीष पांडे अंत तक खेले लेकिन उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी भी टीम के काम नहीं आई। रन रेट काफी बढ़ने के कारण हैदराबाद की टीम इसे प्राप्त नहीं कर पाई। मैच के बाद केकआर फैन्स की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं आई।
Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment
GIF
Comment in moderation