आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। आरसीबी की टीम एक मैच जीत चुकी है और वो लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे, वहीं सनराइजर्स की टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
आरसीबी ने जिस तरह से पहले मैच में प्रदर्शन किया वो उसी तरह का खेल इस मुकाबले में भी दिखाना चाहेंगे। सारी निगाहें एक बार फिर हर्षल पटेल पर होंगी जिन्होंने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। वहीं सनराइजर्स की टीम चाहेगी कि उनके कप्तान डेविड वॉर्नर इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करें।
दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच बीच हे डू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर की हार पर शाहरुख खान के ट्वीट को लेकर आंद्रे रसेल की प्रतिक्रिया
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हेड डू हेड आंकड़े
1.सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अभी तक हुए मैचों में सनराइजर्स ने 10 और आरसीबी ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.वर्तमान खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा 593 रन बनाए हैं।
3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी उनके कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 531 रन बनाए हैं।
4.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं।
5.आरसीबी की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 16 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।
ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया