SRH vs RR: IPL इतिहास की 3 सबसे बड़ी साझेदारियां जो असफल रन चेज में आईं, यशस्वी जायसवाल-रियान पराग की जोड़ी भी हुई शामिल

यशस्वी जायसवाल और रियान पराग (Photo Credit: BCCI)
यशस्वी जायसवाल और रियान पराग (Photo Credit: BCCI)

Yashasvi Jaiswal-Riyan Parag partnership: क्रिकेट के हर फॉर्मेट में साझेदारी का महत्व होता है, क्योंकि इसके बिना ज्यादातर टीमें बड़ा स्कोर बनाने या फिर लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहती हैं। एक बल्लेबाज अकेले मैच नहीं जिता सकता, अगर उसे किसी का साथ ना मिले। इसी वजह से साझेदारी की अहमियत हमें हर फॉर्मेट में देखने को मिलती है और यही बात आईपीएल में भी लागू होती है।

Ad

हालाँकि, कई बार अच्छी साझेदारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ता है, जिसका एक उदाहरण हमें आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में देखने को मिला, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने शतकीय साझेदारी की लेकिन उनकी टीम मैच हार गई। यह आईपीएल में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही, जो असफल रन चेज में आई।

इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास की ऐसे ही 3 सबसे बड़ी साझेदारियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो लक्ष्य का पीछा करते समय देखने को मिलीं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

असफल रन चेज में आईपीएल की 3 सबसे बड़ी साझेदारी

3. फाफ डू प्लेसी-ग्लेन मैक्सवेल (126), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2023

Ad

आईपीएल 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226/6 का स्कोर बनाया था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 227 का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 15 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिर तीसरे विकेट के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) की जोड़ी ने 126 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए। हालाँकि, इन दोनों के आउट होने के बाद आखिरी के ओवरों में बेंगलुरु की टीम जरूरी रन नहीं बना सकी और मुकाबले को 8 रन से गंवा दिया था।

2. यशस्वी जायसवाल-रियान पराग (134) राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 2024

आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 202 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते समय संजू सैमसन की टीम ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से यशस्वी जायसवाल (67) और रियान पराग (77) ने विपक्षी गेंदबाजों को निशाना बनाया और तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों में 134 रनों की साझेदारी की। हालाँकि, आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जीत के लिए जरूरी 13 रन बनाने में असफल रहे और टीम को 1 रन से रोमांचक हार मिली।

1. केन विलियमसन-मनीष पांडे (135), सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2018

आईपीएल 2018 के 51वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में 207 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद पूरे ओवर खेलकर 204/3 का ही स्कोर बना पाई थी। हैदराबाद की पारी के दौरान कप्तान केन विलियमसन (81) और मनीष पांडे (62) ने बेहतरीन साझेदारी की थी लेकिन टीम अंतिम ओवर में जरूरी रन बनाने से चूक गई थी। इस तरह इन दोनों की 135 रनों की साझेदारी आईपीएल में असफल रन चेज में रिकॉर्ड के मामले में सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications