SRH vs RR : 'वो ट्रेविस हेड को अपनी जेब में रखते हैं',तुषार देशपांडे की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

तुषार देशपांडे और ट्रेविस हेड (Photo Credit_iplt20.com, X/@Fro_whiffer, X/@CSKian716)
तुषार देशपांडे और ट्रेविस हेड (Photo Credit_iplt20.com, X/@Fro_whiffer, X/@CSKian716)

Fans React on Travis Head Wicket: आईपीएल 2025 का सफर शुरू हो चुका है। जहां इस एडिशन का पहले डबल हेडर मुकाबले रविवार को खेले जा रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में रविवार को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर जारी है। जहां हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के जमकर छक्के छुड़ा रहे हैं।

Ad

ट्रेविस हेड की तूफानी पारी पर तुषार देशपांडे ने लगाया ब्रेक

आईपीएल 2024 की तरह इस सीजन के पहले ही मैच से सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफान मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच मे ऑस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आते ही गेंदबाजों पर जबरदस्त काउंटर अटैक किया और देखते ही देखते रनों का अंबार लगा दिया। इस मैच में ऑरेंज आर्मी के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सिर्फ 31 गेंद में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन बना डाले।

ट्रेविस हेड राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा खतरा बन रहे थे, तभी रॉयल्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी गेंदबाजी पर ट्रेविस हेड के तूफान को शांत कर दिया। पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर देशपांडे ने हेड को शिमरन हेटमायर के हाथों कैच आउट कर इस खतरनाक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तुषार देशपांडे एक बार फिर से ट्रेविस हेड पर भारी पड़े और उन्हें शांत किया। इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर तुषार देशपांडे की जबरदस्त तारीफ हो रही है।

ट्रेविस हेड के विकेट पर तुषार देशपांडे पर सोशल मीडिया रिएक्शन

पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से होते हुए इस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बने तुषार देशपांडे को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। जहां उन्हें लॉर्ड तुषार बताया जा रहा है, तो कोई ट्रेविस हेड को आउट करने वाला गेंदबाज करार दे रहा है। चलिए देखते हैं सोशल मीडिया रिएक्शन।

Ad

(ट्रेविस हेड एक अच्छे हिटर हैं जब तक कि उनकी मुलाकात लॉर्ड तुषार देशपांडे से नहीं होती)

Ad

(लॉर्ड तुषार देशपांडे हेड को तो अपनी जेब में रखते हैं।)

Ad

(तुषार देशपांडे नाम तो याद ही होगा)

Ad

(तुषार देशपांडे CSK के शार्दुल ठाकुर थे, वे रन तो बनाते थे लेकिन महत्वपूर्ण विकेट लेने में माहिर थे। क्या उन्हें रिलीज करके हमने नुकसान उठाया?)

Ad

(तुषार देशपांडे सीएसके ब्लड हैं)

Ad
Ad
Ad
Ad

(एकमात्र गेंदबाज जो इस हेड नरसंहार को रोक सकता है, वह हमारा तुषार देशपांडे है।)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications