ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: ओमान में खेले जा रहे एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 की पहली फाइनलिस्ट टीम का नाम कंफर्म हो गया है। शुक्रवार को श्रीलंका-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका-ए ने पाकिस्तान-ए को 7 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।
अल अमेरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका-ए ने कमाल का प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पहले तो पाकिस्तान-ए को 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन के स्कोर पर रोक लिया। इसके बाद 136 रन के लक्ष्य को 16.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल करते हुए 7 विकेट की बड़ी जीत हासिल की।
पाकिस्तान-ए ने पहले खेलते हुए बनाए 9 विकेट पर 135 रन
इस मैच में पाकिस्तान-ए को फेवरेट माना जा रहा था, जहां पाकिस्तान-ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन सलामी बल्लेबाज ओमर युसुफ के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। ओमर ने एक छोर से अकेले संघर्ष करते हुए 46 गेंद में 5 चौके और 4 छक्को से 68 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरी तरफ श्रीलंका-ए के गेंदबाज दासुन हेमंथा के आगे बाकी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए हेमंथा ने 21 रन खर्च कर 4 विकेट झटके, तो वहीं रिपुन रंसिका और एशान मलिंगा ने 2-2 विकेट झटके।
श्रीलंका-ए ने 3 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
श्रीलंका-ए को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 136 रन का लक्ष्य मिला। लंकाई शेरों के लिए सलामी बल्लेबाज यशोधा लंका कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद लाहिरू उदारा और अहान विक्रमासिंघे ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 37 गेंद में 64 रन जोड़े और मैच श्रीलंका की तरफ ले गए। लाहिरू उदारा ने 20 गेंद में 2 चौके और 4 छक्कों से 43 रन बनाए। वहीं विक्रमासिंघे ने 46 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के से 52 रन की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका के कप्तान नुवानिदु फर्नांडो जरूर नाकाम रहे, लेकिन उनकी टीम ने सिर्फ 16.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली।