श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 19 फरवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को खुद इस बात की पुष्टि की और अभी के लिए इस सीरीज को टाल दिया गया है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका बोर्ड के बीच आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया है और अब इंग्लैंड की पूरी टीम अपने देश वापस लौट जाएगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा,
"कोरोना वायरस के कारण हमने श्रीलंका बोर्ड से बात की और हमारे खिलाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। मौजूदा समय में खिलाड़ियों की हेल्थ हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसी वजह से हम चाहते हैं कि वो अपने परिवार के पास जल्दी लौटे। हम श्रीलंका बोर्ड को समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।"
अभी के लिए यह सीरीज रद्द हो चुकी है कहना मुश्किल होगा कि यह टेस्ट सीरीज कब खेली जाएगी। इंग्लैंड का शेड्यूल पूरी तरह से पैक है और वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट सीरीज खेल सकती है। इसके अलावा अप्रैल 2021 का विंडो भी खाली है, जब यह सीरीज खेली जा सकती है।
यह भी पढ़ें: 2021 महिला वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 6 फरवरी से 7 मार्च तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
इस समय कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैला हुआ है और इसी वजह से अभी तक कई बड़े इवेंट को रद्द किया जा चुका है। मुंबई में चल रही रोड सेफ्टी सीरीजको भी हाल ही में रद्द कर दिया गया, तो दूसरी तरफ 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को टाल दिया गया है, अब वो 15 अप्रैल से शुरू होगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। इसके अलावा यह फैसला भी लिया गया है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज और पीएसएल के मुकाबले भी खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे।