Sri Lanka T20I and ODI squad: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड की कुछ समय पहले टेस्ट सीरीज के लिए मेजबानी की थी और अब दोनों टीम के बीच व्हाइट बॉल की सीरीज होनी है। इस बार श्रीलंका और न्यूजीलैंड को 2 टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। इन मुकाबलों के लिए श्रीलंका ने अपने टी20 और वनडे स्क्वाड का एक साथ ही ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में धाकड़ बल्लेबाज कुसल परेरा की वापसी हुई है। इसके अलावा भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को भी दोबारा मौका मिला है।
कुसल परेरा ने वनडे मुकाबला लगभग एक साल से नहीं खेला है लेकिन उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली। इसी वजह से उन्हें अब वनडे टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मौका मिला है। वहीं शिराज को अभी तक सिर्फ एक ही वनडे मैच में मौका मिला है, जो उनका डेब्यू मुकाबला भी था।
T20I स्क्वाड में नहीं हुआ बदलाव
श्रीलंका अपने घर पर दमदार प्रदर्शन कर रही है और टीम ने वेस्टइंडीज को अपनी पिछली टी20 सीरीज में 2-1 से हराया। इस वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ऑलराउंडर चामिंडू विक्रमासिंघे ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है। वहीं लंबे समय से टी20 में श्रीलंका के लिए मैच नहीं खेलने वाले दिनेश चंडीमल को भी बाहर नहीं किया गया है।
बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 नवंबर से होगी और दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 13 नवंबर से होगी। दोनों टी20 और पहला वनडे दाम्बुला में होगा, जबकि 17 और 19 नवंबर को खेले जाने वाले वनडे मैच पल्लेकेले में होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
टी20 स्क्वाड: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेल्लालागे, जेफरी वांडरसे, चामिंडू विक्रमासिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो
वनडे स्क्वाड: चरिथ असलांका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुषका, डुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, चामिंडू विक्रमासिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज