हम्बनटोटा में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 161 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 'मैन ऑफ द मैच' अविष्का फर्नांडो (127) और कुसल मेंडिस (119) के शतकों की मदद से 345/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 9 के स्कोर तक दिमुथ करुणारत्ने (1) और कुसल परेरा (0) आउट हो गए थे। हालाँकि इसके बाद अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने तीसरे विकेट के लिए श्रीलंका की तरफ से रिकॉर्ड 239 रनों की साझेदारी निभाई एवं टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। अविष्का ने अपना दूसरा वनडे शतक लगाया और 123 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 127 रन बनाये। कुसल मेंडिस ने भी अपना दूसरा वनडे शतक लगाया और 119 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 119 रन बनाये।
यह भी पढ़ें - श्रीलंका ने रोमांचक पहले वनडे में वेस्टइंडीज को एक विकेट से हराया
थिसारा परेरा (25 गेंद 36) ने तेज़ पारी खेलकर टीम को 300 के पार पहुंचाया। वानिंदु हसरंगा और इसुरु उदाना ने 17-17 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 350 के करीब पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल ने चार और अल्ज़ारी जोसेफ ने तीन विकेट लिए।
विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ शाई होप (51) ही कुछ देर टिक सके और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। वेस्टइंडीज की पारी 39.1 ओवर में 184 रन बनाकर ढेर हो गई और श्रीलंका ने बड़े अंतर से जीत दर्ज़ की। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज़ से उनकी सबसे बड़ी जीत है। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा और लक्षण संदकन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए और उनके अलावा नुवान प्रदीप ने दो और एंजेलो मैथ्यूज़ ने एक विकेट लिया।
सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 1 मार्च को पल्लेकेले में खेला जाएगा और वेस्टइंडीज की टीम वाइटवॉश बचाने के इरादे से उतरेगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
श्रीलंका - 345/8 (अविष्का फर्नांडो 127, कुसल मेंडिस 119, शेल्डन कॉटरेल 4/67)
वेस्टइंडीज - 184 (शाई होप 51, वानिंदु हसरंगा 3/30, लक्षण संदकन 3/57)