SL vs WI - श्रीलंका ने रोमांचक पहले वनडे में वेस्टइंडीज को एक विकेट से हराया

श्रीलंका की रोमांचक जीत
श्रीलंका की रोमांचक जीत

श्रीलंका ने कोलंबो के एसएससी में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप के बेहतरीन शतक की मदद से 289/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने आखिरी ओवर में नौ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वानिंदु हसरंगा ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ही ओवर में सुनील अम्ब्रिस सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाई होप ने डैरेन ब्रावो (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 और रॉस्टन चेस (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी निभाई। होप ने अपना नौवां वनडे शतक लगाया और 140 गेंदों में 115 रन बनाये, लेकिन निकोलस पूरन, कप्तान किरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर के जल्दी आउट होने के कारण वेस्टइंडीज 300 के आंकड़े से चूक गई। कीमो पॉल ने 32 और हेडन वॉल्श जूनियर ने 20 रनों की तेज़ पारी खेली और दोनों ने 20 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। श्रीलंका की तरफ से इसुरु उदाना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होने 82 रन भी दिए।

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड अंतर से हराया, एश्टन एगर की हैट्रिक

290 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (52) और अविष्का फर्नांडो (50) ने 111 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों के जल्दी जल्दी आउट होने से मेजबान टीम की पारी लड़खड़ाई।कुसल परेरा ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 215 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को छठा झटका लगा। थिसारा परेरा ने 32 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया, लेकिन 253 के स्कोर पर उनके और 262 के स्कोर पर उदाना के आउट होने से वेस्टइंडीज ने वापसी की, लेकिन वानिंदु हसरंगा ने 39 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर लक्षण संदकन रन आउट हुए लेकिन अगली ही गेंद पर कीमो पॉल ने नो बॉल डालकर श्रीलंका को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज - 289/7 (शाई होप 115, इसुरु उदाना 3/82)

श्रीलंका - 290/9 (दिमुथ करुणारत्ने 52, अविष्का फर्नांडो 50, वानिंदु हसरंगा 42* )

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़