England Lions vs Sri Lanka: इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई श्रीलंकाई टीम को शर्मशार होना पड़ा है। सीरीज की शुरुआत से पहले खेले गए चार दिवसीय टूर मैच में श्रीलंका को इंग्लैंड लायंस की टीम ने 7 विकेट से हराकर बड़ा झटका दिया है। भारत को वनडे सीरीज में हराने के बाद, श्रीलंका के हौसले काफी बुलंद थे लेकिन इंग्लैंड में उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका को अपनी तैयारी को और मजबूत करना होगा।
श्रीलंका को पहली पारी में सस्ते पर आउट होने का उठाना पड़ा नुकसान
टॉस जीतकर इंग्लैंड लायंस ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और फिर जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए टीम को 43.5 ओवर में सिर्फ 139 के स्कोर पर ढेर कर दिया। श्रीलंका की पहली पारी में सबसे ज्यादा 26 रन दिमुथ करुणारत्ने के बल्ले से आए। इसके अलावा, अन्य कोई बल्लेबाज 20 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया। इंग्लैंड लायंस की तरफ से जमान अख्तर ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट झटके।
जवाबी पारी खेलते हुए इंग्लैंड लायंस ने हमजा शेख के 91 और केसी एल्ड्रिज के 78 रन की मदद से 89.2 ओवर में 324 का स्कोर बनाया। अपने इस स्कोर की बदौलत 185 रन की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में रहे नाकाम
अपनी दूसरी पारी में श्रीलंका ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया। ओपनर निशान मदुषका ने 77 और दिमुथ करुणारत्ने ने 43 रन की पारी खेली। वहीं, एंजेलो मैथ्यूज ने 51 और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 66 रन का योगदान दिया। इस तरह श्रीलंका ने 306 रन बनाए। हालांकि, पहली पारी की बढ़त के कारण इंग्लैंड लायंस को जीत के सिर्फ 122 का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रॉब याट्स ने 57 रन की नाबाद पारी खेली।
आपको बता दें कि श्रीलंका को इंग्लैंड की सीरीज से पहले सिर्फ एक ही टूर मैच खेलना था और टेस्ट मैचों का आगाज 21 अगस्त से होगा। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से लॉर्ड्स में होगा, जबकि तीसरा टेस्ट 6 सितम्बर से ओवल में खेला जाना है।