श्रीलंका पुलिस ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच फिक्स होने के दावे को लेकर जांच शुरु कर दी है। खेल मामलों से जुड़ी एंटी करप्शन यूनिट ने श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और 2011 वर्ल्ड कप के समय मुख्य चयनकर्ता रहे अरविंद डी सिल्वा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की।एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारी जगथ फोन्सेका ने कहा कि हमने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच फिक्स होने के आरोपों को लेकर जांच शुरु कर दी है। अरविंद डी सिल्वा ने जो बयान दिया है उसके आधार पर हमने 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे दिग्गज खिलाड़ी उपुल थरंगा को समन किया है। अब उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।ये भी पढ़ें: विजडन द्वारा मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुने जाने पर रविंद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयानआपको बता दें कि 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराया था। भारतीय टीम ने 28 साल के बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता था लेकिन कुछ दिनों पहले उस फाइनल मुकाबले को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमगे ने आरोप लगाया था कि 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल फिक्स था। उन्होंने कहा था कि 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल फिक्सड था और मैं अपनी बातों पर कायम हूं। यह जब हुआ था, तब मैं खेल मंत्री था। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बात कह रहा हूं और मैं यहां तक कि डिबेट के लिए आगे आने के लिए तैयार हूं। हालांकि मैं देश की खातिर पूरी जानकारी का खुलासा नहीं करना चाहता हूं। भारत के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप मुकाबला, जो हम जीत सकते थे फिक्स था।ये भी पढ़ें: पियूष चावला ने गौतम गंभीर की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी महेला जयवर्द्धने ने वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स होने के आरोपों को किया था खाारिजहालांकि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज और उस फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले महेला जयवर्द्धने ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। महेला जयवर्द्धने इस बात से खुश नजर नहीं आए थे और उन्होंने निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, "क्या चुनाव आने वाले हैं? ऐसा लग रहा है कि यह सर्कस फिर शुरू हो गया है। कोई नाम या फिर सबूत?"।"Sri Lanka Vs India, 2011 Cricket World Cup Final was fixed" Former Sri Lankan Sports Minister alleges without providing any evidence https://t.co/jR3MTCnVmu— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) June 18, 2020ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान