ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान दौरे पर गये एंजेलो परेरा, लाहिरू मदुशनका, सदीरा समरविक्रमा और मिनोद भानुका को टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा और कुसल मेंडिस की वापसी हुई है। अनुभवी लसिथ मलिंगा आगामी टी20 सीरीज में फिर से कप्तान की भूमिका में नजर आयेंगे।
पाकिस्तान दौरे पर कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कुछ नये चेहरों को टीम में शामिल किया था। श्रीलंका ने टी20 सीरीज में पाकिस्तान को उसके घर में ही 3-0 से शिकस्त दी थी। इस सीरीज में भानुका राजपक्षा ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था। इसीलिए भानुका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चुना गया है। दूसरी तरफ अपनी लेग ब्रेग गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चकमा देने वाले वनिन्दु हसरंगा भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच 30 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में जबकि तीसरा और अंतिम मैच 1 नवंबर को मेलबर्न में खेला जायेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है :
लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, शेहान जयसूर्या, भानुका राजपक्षा, ओशदा फर्नांडो, वनिन्दु हसरंगा, लक्षन संदाकन, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना और कसुन रजिथा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।