Wanindu Hasaranga Injury: श्रीलंका अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है। दोनों के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी, वहीं वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। अब इन दोनों टीमों के बीच गुरुवार (10 जुलाई) से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। हालांकि, इससे पहले श्रीलंका को एक बुरी खबर मिली और स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। हसरंगा काफी अच्छी लय में थे और उनका बाहर होना निश्चित रूप से श्रीलंकाई टीम के लिए एक बड़ा झटका है। उनकी जगह जेफ्री वांडरसे को मौका मिला है।
तीसरे वनडे के दौरान वानिन्दु हसरंगा को लगी थी चोट
वानिन्दु हसरंगा को 8 जुलाई को खेले गए तीसरे वनडे के दौरान दाएं पैर में हैमस्ट्रिंग की समस्या बल्लेबाजी के दौरान हुई थी। उस मैच में उन्होंने गेंदबाजी में 2/35 के आंकड़े दर्ज किए थे और बल्लेबाजी में नाबाद रहकर 18 रनों की पारी खेली थी। वनडे सीरीज में हसरंगा का प्रदर्शन गेंद से काफी जबरदस्त रहा और उन्होंने तीन मैचों में कुल 9 विकेट झटके। इसके अलावा बल्ले से तीन पारियों में कुल 53 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने वानिन्दु हसरंगा के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की और साथ ही यह भी बताया कि स्क्वाड में उनकी जगह जेफ्री वांडरसे लेंगे। असलंका ने कहा कि हसरंगा का न होना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति होगी। वह व्हाइट बॉल वाले क्रिकेट में हमारे सुपरस्टार हैं।
इसके अलावा असलंका ने दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने की वापसी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि दासुन और चमिका ऑलराउंड विभाग का भार उठा लेंगे। स्थिति के अनुसार दासुन की भूमिका अस्थिर हो सकती है, जबकि चमिका हमारे लोअर ऑर्डर में गहराई लाएंगे।
ICC रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंचना बताया लक्ष्य
चरिथ असलंका ने अपनी टीम के लॉन्ग टर्म लक्ष्य का भी जिक्र किया और बताया कि वह टीम को आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 5 में ले जाना चाहते हैं। असलंका ने कहा कि जब हमने शुरुआत की थी, तो हमने टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुँचने का लक्ष्य रखा था। यह एक प्रक्रिया है, और निरंतरता ही इसका रास्ता है। हम अभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप देने और उन महत्वपूर्ण स्थानों के लिए खिलाड़ियों की पहचान करने पर काम कर रहे हैं।