श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Team) इस समय बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर वनडे सीरीज की तैयारी कर रही है। वहां तीन मैचों की सीरीज के लिए यह टीम गई हुई है। वहां से आने के बाद भी श्रीलंकाई टीम का कार्यक्रम व्यस्त रहने वाला है। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है और वापस आने के बाद उन्हें भारतीय टीम के साथ भी सीमित ओवर सीरीज के लिए मैदान पर उतरना है।
इंग्लैंड की टीम जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद श्रीलंका से खेलेगी और बाद में अगस्त में टीम इंडिया के खिलाफ उनकी टेस्ट सीरीज होगी। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में ही रुकेगी और इंग्लिश टीम श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रही होगी। श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। दो अभ्यास मैच भी खेले जाने प्रस्तावित है।
श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
18 जून, वनडे अभ्यास मैच vs केंट (कैंटरबरी)
20 जून, टी20 अभ्यास मैच vs ससेक्स (होवे)
23 जून, पहला टी20मैच (कार्डिफ)
24 जून, दूसरा टी20मैच (कार्डिफ)
26 जून, तीसरा टी20मैच (साउथैम्पटन)
29 जून, पहला वनडे मैच (चेस्टर-ले-स्ट्रीट)
1 जुलाई, दूसरा वनडे मैच (लन्दन)
4 जुलाई, तीसरा वनडे मैच (ब्रिस्टल)
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से 23 जून के बीच खेलेगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज अगस्त में खेली जाएगी और टीम इंडिया वहीँ रहेगी। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलने के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। उसी तरह श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड में खेलने के बाद श्रीलंका में (एक अलग) भारतीय टीम के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में खेलेगी। भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक़ वह सीरीज 13 जुलाई से शुरू होगी। इसका मतलब यही है कि तब तक श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड से वापस आ जाएगी।