कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशफिकुर रहीम के नाबाद 98 रनों की जुझारू पारी की बदौलत 238/8 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर 44.4 ओवरों में हासिल किया। अविष्का फर्नांडो को उनकी 82 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सलामी बल्लेबाज तमीम इक़बाल और सौम्य सरकार 31 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। तमीम ने 19 जबकि सरकार ने 11 रन बनाये। तीसरे विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन के बीच 21 रनों की साझेदारी हुई। मिथुन 12 रन बनाकर 52 के स्कोर पर अकीला धनंजय का शिकार बने। विकेटों के गिरने का क्रम लगातार जारी रहा, हालाँकि रहीम ने एक छोर संभाले रखा।
मेहमान टीम ने 117 रनों तक 6 विकेट गवां दिए। अनुभवी रहीम और मेहदी हसन ने सातवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। मेहदी हसन ने 43 रन बनाये, उन्हें 46वें ओवर में नुवान प्रदीप ने 201 के स्कोर पर आउट किया। अंत में रहीम की 98 रनो की जुझारू पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 238/8 का स्कोर बनाया। श्रीलंका की ओर से इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप और अकीला धनंजय ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए अविष्का फर्नांडो और दिमुथ करुणारत्ने के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान करुणारत्ने 15 रन बनाकर मेहदी हसन द्वारा बोल्ड हुए। अगले बल्लेबाज कुसल परेरा (23) ने दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अविष्का 82 रन बनाकर 129 के स्कोर पर आउट हुए।
अगले बल्लेबाज कुसल परेरा 30 रन बनाकर 146 के स्कोर पर आउट हुए। अंत मे कुसल मेंडिस (41*) और एंजेलो मैथ्यूज (52*) ने मैच खत्म किया। बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 31 तारीख को कोलोंबो में खेला जायेगा। श्रीलंका ने 44 सालों बाद घर में कोई वनडे सीरीज जीती।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
बांग्लादेश: 238/8 (मुशफिकुर रहीम 98*, मेहदी हसन 43, अकीला धनंजय 2/39 )
श्रीलंका: 242/3 (अविष्का फर्नांडो 82, मुस्ताफिजुर रहमान 2/50)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं