गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 203 रन पर ही सिमट गई। इस तरह से इंग्लैंड को 139 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान के 38 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 177 रनों की हो गई है। रोरी बर्न्स 11 और कीटन जेनिंग्स 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले अपने कल के स्कोर 321/8 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को आज के दिन का पहला झटका जल्द ही लग गया। 330 के स्कोर पर जैक लीच 15 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी विकेट के रूप में बेन फ़ोक्स आउट हुए लेकिन उससे पहले उन्होंने 107 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली और इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने 5 और सुरंगा लकमल ने 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड के 342 रनों के जवाब में उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 10 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर गए। दिमुथ करुणारत्ने 4 और कौशल सिल्वा 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 40 रन तक मेजबान टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। हालांकि पांचवे विकेट के लिए कप्तान दिनेश चांडीमल (33 रन, 72 गेंद, 3 चौका) और एंजेलो मैथ्यूज (52 रन, 122 गेंद, 3 चौका) ने 75 रनों की एक शानदार साझेदारी की, लेकिन इसके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड पहली पारी: 342 (बेन फोक्स 107, दिलरुवान परेरा 5/75)
श्रीलंका पहली पारी: 203 (एंजेलो मैथ्यूज 52, मोईन अली 4/66)
इंग्लैंड दूसरी पारी: 38/0*
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें