SL vs ENG, तीसरा टेस्ट: पहली पारी में श्रीलंका 240 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड ने ली 99 रनों की बढ़त

Enter caption

इंग्लैंड ने कोलंबो में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ कुल 99 रनों की बढ़त ले ली है। मेहमान टीम ने पहली पारी में 336 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 240 रन ही बना पाई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड का स्कोर 3/0 है। रोरी बर्न्स 2 और कीटन जेनिंग्स 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले कल के स्कोर 312/7 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 336 रन बनाकर आल आउट हो गई। मोइन अली 33 रन बनाकर 8वें विकेट के रूप में 328 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद 329 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड बिना खाता खोले आउट हो गए। आखिरी विकेट के रूप में जेक लीच 2 रन बनाकर आउट हुए। आदिल रशीद 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जॉनी बैर्स्टो ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 57 और कप्तान जो रूट ने 46 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए लक्षन संदाकन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। 31 रन के स्कोर पर ही दनुष्का गुनातिलका (18) के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने (83) और धनंजय डी सिल्वा (73) ने दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की जबरदस्त साझेदारी की लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई। निचले क्रम में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 240 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि बेन स्टोक्स ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड पहली पारी: 336 (जॉनी बैर्स्टो 110, लक्षण संदाकन 95/5)

श्रीलंका पहली पारी: 240 (दिमुथ करुणारत्ने 83, आदिल रशीद 49/5)

इंग्लैंड दूसरी पारी: 3/0* (रोरी बर्न्स 2*, कीटन जेनिंग्स 1*)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता