कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बारिश के खलल के कारण पहले दिन 36.3 ओवरों का खेल ही हो सका, जिसमें मेजबान श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। स्टम्प तक विकेट पर कप्तान करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज मौजूद हैं। दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किये, जहां श्रीलंका ने अकीला धनंजय की जगह दिलरुवान परेरा को टीम में शामिल किया तो वहीं कीवी टीम ने मिचेल सैंटनर की जगह कॉलिन डी ग्रैंडहोम को मौका दिया।
टॉस जीतकर मेजबान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम को पहला झटका 29 के स्कोर पर लगा जब सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने बल्ले से प्रभावित करने में असफल रहे और महज दो रन बनाकर विलियम सोमरविले का शिकार बने। बल्लेबाजी करने आये नये बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला । जब लंकाई टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी, तभी कुसल मेंडिस 79 के स्कोर पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने विकेटकीपर वाटलिंग के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करवाया।
यह भी पढ़ें :विश्व कप में टीम में नहीं चुने जाने से निराश थे अजिंक्य रहाणे
अगले बल्लेबाज अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज कप्तान करुणारत्ने का साथ निभाने क्रीज पर आये। टीम के कुल स्कोर में 6 रन का ही इजाफा हुआ था तभी मैदानी अम्पायरों ने कम रोशनी होने के कारण खेल रोक दिया। खेल रोके जाने तक मेजबान श्रीलंका ने 36.3 ओवरों में 85/2 का स्कोर बना लिया था और दिमुथ करुणारत्ने 49 रन व मैथ्यूज 0 रन बनाकर विकेट पर सुरक्षित हैं। कीवी टीम की तरफ से कॉलिन डी ग्रैंडहोम और विलियम सोमरविले ने एक-एक विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड :
श्रीलंका: 85/2* ( दिमुथ करुणारत्ने 49*, कुसल मेंडिस 32 )
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।