श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा 6 दिन का टेस्ट मैच, सामने आई बड़ी वजह

New Zealand Cricket Team
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सितंबर में होगा 6 दिन का टेस्ट

Sri Lanka vs New Zealand set to play 6 days test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आगामी सितंबर माह में खेले जाने वाली 2 मैच मैचों की सीरीज के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान हो गया है। इस दौरान दोनों टेस्ट मैचों का आयोजन गाले स्टेडियम में किया जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला 18 सितंबर से आयोजित होगा, जबकि दूसरा मैच 26 सितंबर से खेला जाएगा। इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान करते हुए एक बड़ी जानकारी साझा की है, जिसके तहत पहला टेस्ट मैच 5 की बजाय 6 दिन का होगा।

दरअसल, श्रीलंका में आगामी 21 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनावों के चलते इस दिन मैच का आयोजन नहीं होगा। ऐसे में 18, 19 और 20 सितंबर के बाद पहले टेस्ट मैच का चौथा और पांचवां दिन 22 और 23 सितंबर होगा। टेस्ट क्रिकेट में 16 साल बाद यह दूसरा मौका है, जब टेस्ट मैच के आयोजन के दौरान 'रेस्ट डे' रखा जाएगा। इससे पहले साल 2008 में ढाका में आयोजित बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच को 6 दिन के लिए आयोजित किया था।

उस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने देश में आयोजित होने वाले संसदीय चुनावों के मद्देनजर यह निर्णय लिया था। संभवत: चुनाव जैसे हालातों या किसी बड़ी आपातकालीन स्थिति के दौरान ही पूर्व में टेस्ट मैच को 6 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत आयोजित होने वाली सीरीज से पहले डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज है।

टिम साउदी संभालेंगे न्यूजीलैंड की कमान

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अभीतक कुल 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 18 और श्रीलंका ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, 11 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ आगामी 2 मैच टेस्ट मैचों को सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर दी है। अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी कीवी टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड टेस्ट स्क्वाड: टिम साउदी (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डैरिल मिचेल, विल ओ'रूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविन्द्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स और विल यंग।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now