SL vs WI: पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 25 रन से हराया

पल्लेकेले में वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 25 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम बीसवें ओवर की पहली गेंद तक 171 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेंडल सिमंस और ब्रेंडन किंग ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। किंग 25 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निकोलस पूरन 14 रन बनाकर आउट हुए। लेंडल सिमंस एक छोर पर खड़े थे। दूसरी तरफ आंद्रे रसेल ने आकर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। उनके बाद पोलार्ड ने 15 गेंद में 34 रन बनाए। सिमंस एक छोर पर खड़े रहे और 67 रन बनाकर नाबाद लौटे तथा टीम का कुल स्कोर 4 विकेट पर 194 रन पर पहुँचाया। श्रीलंका के लिए मलिंगा, उडाना, संदाकन, हसारंगा ने 1-1 विकेट झटका।

यह भी पढ़ें: सुनील जोशी को बीसीसीआई का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका का पहला विकेट अविष्का फर्नान्डो (1) के रूप में गिरा। इसके बाद शेहान जयसूर्या और कुसल मेंडिस बिना खाता खोले आउट हो गए। श्रीलंका की टीम इसके बाद मुश्किल में थी। आधी टीम 56 रन बनाकर आउट हो गई। यहाँ से हसारंगा (44) और कुसल परेरा (66) ने छठे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इन दोनों के क्रीज पर रहते जीत की सम्भावना थी मगर इनके आउट होने के बाद पूरी टीम 171 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए ओशेन थॉमस ने 28 रन देकर पांच विकेट झटके और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज: 194/4

श्रीलंका: 171/10

Quick Links

Edited by Naveen Sharma