SL vs WI - वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराकर 2-0 से सीरीज जीती, आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

पल्लेकेले में वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बीस ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए विंडीज ने 17 ओवर में तीन विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। आंद्रे रसेल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके अलावा उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। श्रीलंकाई ओपनर अविष्का फर्नान्डो महज 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शेहान जयसूर्या भी 16 रन बनाकर चलते बने। कुसल परेरा के आउट होते ही स्कोर तीन विकेट पर 48 रन हो गया। एंजेलो मैथ्यूज (23), दसुन शनाका (31*) और थिसारा परेरा (21*) ने उपयोगी योगदान देते हुए श्रीलंका का कुल स्कोर छह विकेट पर 155 रन तक पहुँचाया। वेस्टइंडीज के लिए फैबियन एलेन ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया

श्रीलंका से मिला लक्ष्य वेस्टइंडीज के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ। हालांकि लेंडल सिमंस महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ब्रेंडन किंग ने 23 गेंद पर धुआंधार 43 रन बनाए। उनके साथ शिमरोन हेटमायर ने भी 43 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने आते ही श्रीलंकाई गेंदबाजों को निशाना बनाया और 6 छक्के जड़े। उन्होंने 14 गेंद में नाबाद 40 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ छक्के ही निकले। विंडीज ने सत्रह ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। आंद्रे रसेल को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज चुना गया। श्रीलंका के लिए मैथ्यूज, लाहिरू कुमारा और शनाका ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका: 155/6

वेस्टइंडीज: 158/3

Quick Links