श्रीलंका की टीम करेगी वेस्टइंडीज का दौरा, मार्च में खेली जाएगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज

Nitesh
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज

श्रीलंका की टीम मार्च में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) का दौरा करेगी और इस दौरान टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही वेस्टइंडीज में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो जाएगी। बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ये सभी मुकाबले 3 मार्च से 2 अप्रैल तक एंटीगुआ में बंद दरवाजे के पीछे खेले जाएंगे। सभी खिलाड़ी इस दौरान बायो सिक्योर बबल में रहेंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रेसिडेंट रिकी स्केरिट ने एक बयान जारी कर कहा "ये दौरा फाइनली कंफर्म हो गया है और हमें इसके बारे में बताते हुए काफी खुशी हो रही है। इस दौरे के लिए मैं श्रीलंका क्रिकेट के प्रेसिडेंट शमी सिल्वा और उनकी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस टूर की प्लानिंग में हमें एंटीगुआ और बरबूडा और सेंट लूसिया की सरकार की तरफ से भी काफी सहयोग मिला है और इसके लिए हम उनका आभार जताना चाहते हैं। हालांकि हमें इस बात का खेद है कि सेंट लूसिया में मुकाबले नहीं होंगे। इस दौरे का समापन हम आईपीएल से पहले कराना चाहते हैं, इसीलिए एक ही जगह पर मुकाबले होंगे।"

ये भी पढ़ें: अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए विराट कोहली पर लग सकता है बैन

वनडे सीरीज आईसीसी सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाएगी। एंटीगुआ में 2013 के बाद से पहला इंटरनेशनल टी20 मुकाबला खेला जाएगा।

श्रीलंका के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल

टी20 सीरीज

मार्च 3 - पहला टी20

मार्च 5 - दूसरा टी20

मार्च 7 - तीसरा टी20

वनडे सीरीज

मार्च 10 - पहला वनडे

मार्च 12 - दूसरा वनडे

मार्च 14 - तीसरा वनडे

टेस्ट सीरीज

मार्च 17-18 : दो दिनों का वॉर्म अप गेम

मार्च 21-25: पहला टेस्ट

मार्च 29 - अप्रैल 2 - दूसरा टेस्ट।

ये भी पढ़ें: भारत के दिग्गज खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से दिया जा सकता है रेस्ट

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now