Matt Kuhnemann Bowling Action Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान में है। इसी बीच टीम और फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मैट कुहनेमन ने ब्रिसबेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में अवैध गेंदबाजी एक्शन को लेकर दिए टेस्ट को पास कर लिया है। आईसीसी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का दौरा किया था। सीरीज के खत्म होने के बाद, मैट कुहनेमन उस वक्त मुश्किल में घिर गए थे जब अंपायरों ने उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की थी। इसके बाद 19 फरवरी को कुहनेमन को ब्रिस्बेन में गेंदबाजी एक्शन से जुड़ा टेस्ट देना पड़ा था।
मैट कुहनेमन को आईसीसी से मिली राहत
आईसीसी द्वारा कुहनेमन से जुड़ी जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, '28 वर्षीय इस गेंदबाज ने ब्रिसबेन में राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में स्वतंत्र गेंदबाजी मूल्यांकन कराया था, जिसमें पता चला कि उनकी सभी गेंदों में कोहनी का विस्तार आईसीसी अवैध गेंदबाजी नियमों के तहत स्वीकार्य 15 डिग्री के सीमा के भीतर था।'
गौरतलब हो कि टेस्ट के दौरान कुहनेमन ने आईसीसी के विशेषज्ञों के सामने करीब एक घंटे तक गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्हें उसी गति और विविधता से गेंदबाजी करने को कहा गया था जैसा कि उन्होंने दूसरे टेस्ट में की थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि आने वाले दिनों में उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। तब तक ना तो बोर्ड और ना ही कुहनेमन इसके बारे में जुड़ा कोई बयान जारी करेंगे।
कुहनेमन ने सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था और 16 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2023 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुहनेमन अब तक खेले 5 मैचों में 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगला टेस्ट जो खेलेगी वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होगा, जो कि 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पैट कमिंस की टीम इस बार फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका से टक्कर लेगी।