बेन स्टोक्स (52*) (Ben Stokes) ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) फाइनल में साहसी पारी खेलकर इंग्लैंड (England Cricket team) को चैंपियन बनाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 49 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 6 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने स्टोक्स की तारीफ में कहा कि वो ज्यादातर दबाव की स्थिति में प्रदर्शन करता है फिर चाहे कोई भी प्रारूप हो।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक फ्लेमिंग ने कहा, 'उनकी उपस्थिति बड़ी है। वो बड़े खिलाड़ी और बड़े विजेता हैं। आपको एक अच्छे से महान खिलाड़ी बनने के लिए इन चीजों की जरूरत होती है। वो ऐसी चीजें करता आ रहा है, जहां प्रमुख पलों में मौजूद हो। वो आपको टेस्ट मैच जिता रहा है। आप उन्हें इस तरह की चीजें जीतने के लिए अधिकांश समर्थन करते हैं।'
फ्लेमिंग ने आगे कहा, 'तो उसकी इतनी बार परीक्षा हो चुकी है और हर बार उसके प्रदर्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो दबाव में चैंपियन है। बहुत से लोग ऐसे बड़े मौकों पर प्रदर्शन नहीं कर पाते, जिस तरह स्टोक्स ने किया है। वो ऐसी जगह पहुंच चुका है, जहां वो प्रमुख खिलाड़ी और आस-पास के लोग उसका साथ देते हुए नजर आते हैं।'
बेन स्टोक्स ने 16वें ओवर में इफ्तिखार अहमद की गेंद पर चौका और छक्का जमाकर इंग्लैंड की वापसी बनाई और खिताब का प्रबल दावेदार बनाया। 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक समय मुसीबत में थी क्योंकि शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ ने विकेट ले लिए थे। मगर स्टोक्स क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।