Steve Harmison wants rain before fourth test: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज पेसर स्टीव हार्मिसन ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच पर बात की है। पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट बुधवार 23 जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। यानी भारत ये टेस्ट किसी भी कीमत पर नहीं हार सकता। ऐसे में पिच और महत्वपूर्ण हो जाती है।आमतौर पर मैनचेस्टर के मैदान में बढ़िया पेस और बाउंस देखने को मिलता था। लेकिन वक्त के साथ चीजें बदलीं और बीते दो सालों से ये मैदान स्लो-पेस के लिए जाना जाता है। चौथे टेस्ट में बारिश की आशंका भी जताई जा रही है। हार्मिसन चाहते भी हैं कि यहां थोड़ी बारिश हो, जिससे विकेट में जान आए और पेसर्स को यहां बॉलिंग करना अच्छा लगे। बारिश से विकेट में आएगी जानक्रिकइंफो से बात करते हुए हार्मिसन ने कहा,"ओल्ड ट्रैफर्ड में अगर बारिश होती है, जैसा कि लगभग तीन महीने से इंग्लैड में नहीं हुआ लेकिन हम सब जानते हैं कि अगर इंग्लैंड में कहीं भी बारिश होनी है, तो वो जगह ज्यादातर बार मैनचेस्टर ही होती है। अगर यहां बारिश होती है तो अच्छा रहेगा क्योंकि फिर हमें थोड़ा बेहतर विकेट देखने को मिलेगा। बीते 18 महीने या दो साल में मैनचेस्टर की फर्स्ट क्लास पिच वैसी नहीं रही है जैसी 10-15 साल पहले होती थी। वो पिच खूब बाउंसी रहती थी। सख्त और आक्रामक पिच, जहां रिवर्स स्विंग भी दिखती थी। लेकिन अब सारे मैदान एक जैसे हैं। बहुत स्लो, बहुत फ्लैट।" दोनों टीमों के बेस्ट कॉम्बिनेशन पर बोले हार्मिसनहार्मिसन ने इस मैदान पर दोनों टीमों के बेस्ट कॉम्बिनेशन पर भी चर्चा की। उन्हें लगता है कि ये मैदान एजबेस्टन जैसा ही रहेगा। पिच में बहुत पेस या बाउंस नहीं मिलेगा। बर्मिंघम में खूब रन बने थे। भारत ने पहली पारी में 587 और फिर दूसरी पारी में 427/6 का स्कोर बनाया था। वहीं इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि, आखिरी दिन भारत ने 336 रन की जीत दर्ज की। हार्मिसन का मानना है कि अगर टीमें चाहें तो यहां दो स्पिनर उतार सकती हैं। हालांकि इंग्लैंड ऐसा नहीं कर पाएगा क्योंकि उनकी टीम में लियम डॉसन इकलौते स्पिनर हैं। बता दें कि मैच से पहले भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। नितीश रेड्डी चोट के चलते बचे हुए दोनों मैच से बाहर हो चुके हैं जबकि अर्शदीप सिंह भी चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम से जोड़ा गया है।