Most test runs for Australia in Asia: ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका (SL vs AUS) के दौरे पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार अच्छा कर रही है और श्रीलंका दौरे पर भी उसने पहला मैच आसानी से जीत लिया था। वहीं दूसरा टेस्ट 6 फरवरी से गॉल में शुरू हो चुका है। इस मैच में श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 से ज्यादा का स्कोर बना लिया था। दौरे पर कप्तानी संभाल रहे स्टीव स्मिथ शतक की तरफ बढ़ रहे थे और इस दौरान उन्होंने एशिया में अपने नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया है, जो अभी रिकी पोंटिंग के नाम था।
एशिया में ऑस्ट्रेलिया के लिए बने सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज
बतौर लेग स्पिनर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले स्टीव स्मिथ ने समय के साथ अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया और आज उनकी गिनती इस फॉर्मेट के टॉप बल्लेबाजों में होती है। स्मिथ ने एशिया में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसीलिए उनके आंकड़े अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से बेहतर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एशिया में अभी तक सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग ने बनाए थे। पोंटिंग के नाम 28 टेस्ट की 48 पारियों में 41.97 की औसत से 1889 रन दर्ज थे, वहीं स्मिथ के 42 पारियों में ही लगभग 1950 रन हो गए हैं। शतकों के मामले में भी पोंटिंग से स्मिथ एक कदम आगे हैं। पोंटिंग के नाम जहां 5 टेस्ट शतक हैं, वहीं स्मिथ के नाम 6 शतक दर्ज हैं।
अगर एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में नजर डालें तो टॉप 5 में स्मिथ और पोंटिंग के नाम एलन बॉर्डर मौजूद हैं। बॉर्डर ने 22 मैचों की 39 पारियों में 54.51 की औसत से 1799 रन बनाए हैं। वहीं चौथे स्थान पर मैथ्यू हेडन का नाम है, जिनके नाम 19 मैचों की 35 पारियों में 1663 रन दर्ज हैं। इसके बाद, पांचवें स्थान पर उस्मान ख्वाजा 15 मैचों की 30 पारियों में 1580 रन के साथ मौजूद हैं।