Steve Smith joins 10 thousand test runs club: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पिछले कुछ समय से टेस्ट में 10,000 रन पूरे करने के करीब खड़े हुए थे लेकिन उन्हें कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ा। हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है और इस दिग्गज बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ आज से गॉल में शुरू हुए टेस्ट मैच के पहले सत्र में ही इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया। स्मिथ ने जैसे ही अपना पहला रन लिया, उन्होंने दस हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। वहीं मैचों के मामले में सबसे तेज इस उपलब्धि को हासिल करने की लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
स्टीव स्मिथ ने पूरा किया दस हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा
एक लेग स्पिनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले स्टीव स्मिथ ने अपनी काबिलियत से बल्लेबाजी में परचम लहराया और आज उन्होंने अपना नाम उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल करा लिया, जिन्होंने टेस्ट में 10,000 रन बनाने का कारनामा किया है। स्मिथ के पास इस उपलब्धि को हासिल करने का मौका सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ भी था लेकिन वह दूसरी पारी में सिर्फ 4 बनाकर आउट हो गए थे और सिर्फ 1 रन से इस उपलब्धि को अपने नाम करने से चूक गए थे। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने कोई गलती नहीं की और पहले टेस्ट की पहली पारी में ही दस हजार टेस्ट रनों के आंकड़े को पूरा करने में कामयाब रहे।
35 वर्षीय ने 55 से अधिक की औसत से अपने रन बनाए हैं, जिसमें कुमार संगकारा (57.40) ही उनसे बेहतर औसत के साथ 10,000 के आंकड़े तक पहुंचने में सफल रहे हैं। स्मिथ 10,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले पारी के हिसाब से पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।
मैचों के आधार पर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज छूटे पीछे
अगर मैचों के आधार पर सबसे तेज 10,000 टेस्ट रन पूरे करने की लिस्ट का जिक्र किया जाए तो स्मिथ ने इसमें दूसरे स्थान पर मौजूद कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है। इन दोनों ने ही 115-115 टेस्ट मैचों में ऐसा किया है। वहीं टॉप पर 111 मैचों के वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मौजूद है। स्मिथ भले ही संगकारा और लारा को पीछे ना छोड़ पाए हों लेकिन उन्होंने सचिन तेंदुलकर समेत कई धाकड़ बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है। सचिन ने 122 मैचों में अपने करियर के दस हजार टेस्ट रन पूरे किए थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10,0000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
ब्रायन लारा - 111 मैच
कुमार संगकारा- 115 मैच
यूनिस खान- 116 मैच
रिकी पोंटिंग- 118 मैच
जो रूट- 118 मैच
राहुल द्रविड़- 120 मैच
सचिन तेंदुलकर- 122 मैच