इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के आखिरी पलों में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की गेंदबाजी को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी (Mike Hussey) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। माइक हसी ने कहा है कि इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ की गेंदबाजी देखकर उन्हें भारत के खिलाफ माइकल क्लार्क के गेंदबाजी की याद आ गई।
जॉनी बेयरेस्टो के आउट होने के बाद इंग्लैंड को हार से बचने के लिए किसी तरह 11 ओवर खेलने थे और उनके 2 ही विकेट बचे हुए थे। जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने काफी शानदार तरीके से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया। जैक लीच ने 26 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर रखा। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी 35 गेंद पर नाबाद 8 रन बनाए।
हालांकि जब 3 ओवर बचे थे तब अंपायरों ने खराब लाइट की वजह से तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी से रोक दिया और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में जैक लीच को आउट करके ऑस्ट्रेलिया के जीत की उम्मीदें जिंदा कर दीं। अब यहां से कंगारू टीम को सिर्फ एक विकेट जीत के लिए चाहिए थे लेकिन एंडरसन और ब्रॉड ने मिलकर किसी तरह दो ओवर संभाल लिया और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे।
स्मिथ की गेंदबाजी से मुझे माइकल क्लार्क का भारत के खिलाफ स्पेल याद आ गया - माइकल हसी
कुछ इसी तरह का मैच 2011 में भी सिडनी में हुआ था। तब भारत के अनिल कुंबले ने 100 से ज्यादा गेंदें खेलकर मैच को ड्रॉ की तरफ अग्रसर कर दिया था लेकिन आखिर के पलों में माइकल क्लार्क ने तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया था। माइकल हसी ने कहा,
वास्तव में मुझे कुछ साल पहले भारत के खिलाफ माइकल क्लार्क का स्पेल याद आ गया। जब स्मिथ ने जैक लीच को आउट किया तो मुझे वो फीलिंग आने लगी थी। मुझे लगा कि अपनी स्पिन से स्मिथ ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता देंगे।