ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एशेज सीरीज से पहले ही इंग्लैंड टीम को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के 'बैजबॉल' एप्रोच के बारे में काफी चर्चा हो रही है लेकिन अभी तक इंग्लैंड ने हमारे अटैक के खिलाफ इस रणनीति के तहत नहीं खेला है और जब वो हमारे सामने आएंगे तब ये देखना होगा कि वो इस एप्रोच पर कायम रह पाते हैं या नहीं।
भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में हिस्सा लेना है। स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ शतक लगाकर दर्शा दिया है कि वो फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। वहीं इंग्लिश टीम के बैजबॉल एप्रोच की चर्चा काफी हो रही है।
हमारे खिलाफ बैजबॉल एप्रोच का असली टेस्ट होगा - स्टीव स्मिथ
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन के खेल के बाद स्टीव स्मिथ ने 'बैजबॉल' एप्रोच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
'इस तरह की विकेट पर जहां पर गेंद सीम होती है और ऊपर - नीचे रहती है, वहां पर डिफेंड करना भी आसान नहीं है और अटैक करने की बात तो छोड़ दीजिए। जब बैजब़ल की शुरूआत हुई थी तब भी मैंने शुरू में कहा था कि मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि हमारे गेंदबाजों के खिलाफ क्या वो इसी रणनीति के साथ खेल पाते हैं या नहीं। निश्चित तौर पर अन्य अटैक के खिलाफ उन्होंने बेहतर किया होगा लेकिन उन्होंने हमारे अटैक के खिलाफ नहीं खेला है।"
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 268 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में जो रुट की बराबरी कर ली है। अब इन दोनों ही बल्लेबाजों के नाम 9-9 शतक दर्ज हैं।