ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने फॉर्म पर लगातार चर्चा के लिए मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त करने से पीछे नहीं हटते। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे में दो बैक-टू-बैक शतक बनाए थे, लेकिन उन्होंने पहले दो टेस्ट में बोर्ड पर रन बनाने के लिए संघर्ष किया। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में भी खास नहीं किया सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा। आलोचकों के लिए स्टीव स्मिथ ने एक मजेदार बात कही। उन्होंने कहा कि जब लोग कहते थे कि मैं फॉर्म में नहीं हूँ, तब मैं हँसता था।
स्टीव स्मिथ ने सिडनी टेस्ट मैच में 27वां शतक जड़ने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने बहुत सी बातें पढ़ीं और बहुत सारे लोगों ने कहा कि मैं आउट ऑफ फॉर्म था इसलिए फॉर्म में वापस आना अच्छा था। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा मतलब है, यह केवल तीन या चार सप्ताह पहले की बात है जब मैंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दो शतक बनाए। स्मिथ का इशारा सिडनी में वनडे सीरीज के दौरान बनाए शतकों की तरफ था।
स्टीव स्मिथ का पूरा बयान
स्टीव स्मिथ ने कहा कि कई बार लोग जब फॉर्म को लेकर इस तरह की बातें करते हैं, तो हँसी आती है। मैंने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बेहतर नहीं किया लेकिन यहाँ आकर शतक बनाया। कुछ रन बनाकर मैंने टीम को बेहतर स्थिति में पहुँचाने का प्रयास किया है।
गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन स्मिथ ने शतक जड़ा था। उन्हें रविन्द्र जडेजा ने सीधा थ्रो मारते हुए आउट कर दिया था। इसके बाद दूसरी पारी में भी वह बेहतर दिख रहे हैं। दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर खेल रहे थे। देखना होगा कि इस बार वह क्रीज पर कितने समय तक टिकते हैं।