टेस्ट क्रिकेट में कैच पकड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व बैटर मार्क वॉ को पीछे छोड़ दिया है। स्टीव स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट में अब 182 कैच हो गए हैं और मार्क वॉ ने अपने करियर में 181 कैच पकड़े थे। इस तरह से स्टीव स्मिथ अब उनसे आगे निकल गए हैं। उन्होंने ये कारनामा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेलिंग्टन टेस्ट मैच के दौरान किया।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 21वें ओवर के दौरान ट्रैविस हेड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त तरीके से विल यंग का कैच पकड़ा। उन्होंने एक हाथ से ही इस जबरदस्त कैच को पकड़ा और विल यंग को पवेलियन की राह दिखाई। स्टीव स्मिथ के अब 108 टेस्ट मैचों में 182 कैच हो गए हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर बन गए हैं।
राहुल द्रविड़ के नाम है टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के नाम है। राहुल द्रविड़ ने साल 1996-2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेला और इस दौरान 164 मैचों में 210 कैच लपके। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने हैं जिन्होंने 149 मैचों में 205 कैच पकड़े थे। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 200 कैच लपके थे। इसके बाद रिकी पोंटिंग और जो रुट का नंबर आता है। इन खिलाड़ियों ने 196 और 192 कैच लिए हैं।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर्स की टॉप-10 लिस्ट में इस वक्त केवल स्टीव स्मिथ और जो रुट ही एक्टिव क्रिकेटर हैं। टॉप-10 के बाकी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में स्टीव स्मिथ और जो रुट और भी आगे तक जा सकते हैं। इनके पास 200 कैच तक पहुंचने का मौका है।