ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ ने पंत की काफी तारीफ की और कहा कि उनकी ये पारी काफी स्पेशल थी।
ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 89 रनों की नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। वो आखिर तक खड़े रहे और भारतीय टीम ने 328 रनों के मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया। ब्रिस्बेन के मैदान में ये सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड है और साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा।
cricket.com.au से खास बातचीत में स्टीव स्मिथ ने ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ऋषभ पंत एक जबरदस्त टैलेंटेड प्लेयर हैं। पांचवे दिन की विकेट पर उन्होंने एक जबरदस्त पारी खेली। वो गेम को आगे बढ़ाते रहे और अपने एरिया में शॉट्स खेले। क्रिकेट के शॉर्ट फॉर्मेट में हमने देखा है कि वो कितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं और कहां - कहां शॉट लगा सकते हैं। उनकी ये पारी काफी स्पेशल थी।
ये भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है
स्टीव स्मिथ ने चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
स्टीव स्मिथ ने इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल की भी काफी तारीफ की। इन दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। स्मिथ ने कहा,
भारत ने काफी अच्छी क्रिकेट खेली और इसका श्रेय उन्हें जाता है। जरुरत के समय उन्होंने प्रेशर में बेहतरीन खेल दिखाया। चेतेश्वर पुजारा ने काफी अच्छी बैटिंग। उन्होंने कई गेंदों का सामना किया और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को थका दिया। शुभमन गिल ने भी जबरदस्त पारी खेली।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की करारी शिकस्त के बाद रिकी पोंटिंग हुए हैरान, दी बड़ी प्रतिक्रिया