5 महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स जिन्होंने भारत के खिलाफ खेला अपना आखिरी वनडे मैच, स्टीव स्मिथ का नाम भी लिस्ट में जुड़ा

Neeraj
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Australian players with last ODI vs India: पिछले दो दशक से अधिक के समय से ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीमों के बीच लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में काफी तगड़ी प्रतिद्वंदिता रही है। इस अवधि में खेले गए लगभग सभी ICC इवेंट के नॉकआउट में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने थीं जिसमें भारत को जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भारत के खिलाफ ही अपना आखिरी वनडे मैच खेला है। कुछ ने जहां ICC इवेंट में खेलने के बाद वनडे से अलविदा लिया तो वहीं कुछ ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेलने के बाद वनडे से संन्यास लिया। एक नजर डालते हैं ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया के पांच दिग्गज क्रिकेटर्स पर जिन्होंने भारत के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला।

Ad

#5 स्टीव स्मिथ

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में स्मिथ ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला जो भारत के खिलाफ ही था। इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 78 रन बनाए थे। पैट कमिंस के चोटिल होने की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया था। तमाम स्टार खिलाड़ियों के मौजूद नहीं होने के बावजूद सेमीफाइनल तक ले जाकर स्मिथ ने टीम से अच्छा प्रदर्शन निकलवाया था।

#4 मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर रहे मैथ्यू हेडन ने भी अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ 2008 में खेला था। कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के फाइनल में हेडन ने अर्धशतक लगाया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला पाए थे। उन्होंने 161 वनडे मैचों के अपने करियर में 10 शतक लगाते हुए 6133 रन बनाए हैं।

#3 रिकी पोंटिंग

2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप जिताने वाले रिकी पोंटिंग को सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने 2012 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में ही भारत के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 375 मैच खेलते हुए 13704 रन बनाए और 30 शतक जड़े।

#2 डेविड वॉर्नर

आक्रामक ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत काफी संघर्ष करता दिखा था और केवल 240 रन ही बना सका था।

Ad

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर का विकेट काफी जल्दी गंवा दिया था। वॉर्नर अपने आखिरी वनडे में केवल सात रन बनाए थे। हालांकि, ट्रेविस हेड ने 137 रनों की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 43 ओवर में ही मैच जिता दिया था। वॉर्नर ने 161 वनडे में 22 शतकों की मदद से 6932 रन बनाए हैं।

#1 एडम गिलक्रिस्ट

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान विकेटकीपर्स में से एक एडम गिलक्रिस्ट ने 2008 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में भारत के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था। इस मैच में वह तीन गेंद में केवल दो रन बना सके थे। गिलक्रिस्ट ने 287 वनडे मैचों में 9619 रन बनाए जिसमें 16 शतक शामिल रहे। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने दूसरे सर्वाधिक 472 शिकार किए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications