Steve Smith Retired from ODI Format: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में 4 मार्च को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं अपनी टीम के बाहर होने के बाद, टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्मिथ ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने संन्यास की जानकारी दे दी और बताया कि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेल लिया है। वह टेस्ट और टी20 में अभी भी उपलब्ध रहेंगे।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन स्टीव स्मिथ ने अपने आखिरी वनडे में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 96 गेंदों में 4 चौके-1 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। स्मिथ दुर्भाग्यशाली रहे और मोहम्मद शमी की फुलटॉस गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह वह शतक से चूक गए।
वनडे से संन्यास को लेकर स्टीव स्मिथ ने ये कहा
स्टीव स्मिथ ने वनडे से अपने संन्यास का सही समय बताया और उन्होंने इस फैसले की जानकारी अपने साथियों को रात में ही दे दी थी। स्मिथ ने कहा,
"यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे इसके हर पल से प्यार है, कई अद्भुत समय और शानदार यादें रही हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना करियर का हाईलाइट रहा, साथ ही कई शानदार साथियों के साथ जिन्होंने इस यात्रा को साझा किया। अब लोगों के लिए 2027 विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि रास्ता बनाने का सही समय है, टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता बनी हुई है और मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड का वास्तव में इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं उस मंच पर अभी भी बहुत कुछ योगदान देने के लिए सक्षम हूं।"
स्टीव स्मिथ के वनडे करियर की बात करें तो इस फॉर्मेट में उनका डेब्यू साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। उन्होंने बतौर बल्लेबाज खुद को स्थापित किया और कुछ ही सालों में बल्लेबाजी यूनिट के अहम खिलाड़ी बन गए। स्मिथ ने 170 मैचों की 154 पारियों में 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 40 विकेट झटके।