Steve Smith opening spot not confirm against India: इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और फिर जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वॉर्नर के टेस्ट में संन्यास के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया को उनके विकल्प की तलाश है और इस भूमिका के लिए सबसे पहले दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर भरोसा जताया गया, जिन्होंने अपनी नियमित नंबर 4 की पोजीशन छोड़कर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, स्मिथ अपने नए रोल में अभी तक ज्यादा सफल नहीं हुए हैं और अब ऑस्ट्रेलिया को नवंबर-दिसंबर में भारत के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में स्मिथ की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्हें ओपनर के तौर पर बरकरार रखा जाए या नहीं।
स्टीव स्मिथ की फिर से हो सकती है मध्यक्रम में वापसी
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने करियर में ज्यादातर नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है और इस दौरान 61.51 की जबरदस्त औसत से 5966 रन बनाए हैं। वहीं, ओपनर के तौर पर 8 पारियों में स्मिथ के बल्ले से 28.50 की औसत से सिर्फ 171 रन ही आए हैं, जिसमें मात्र एक अर्धशतक शामिल है। जाहिर है कि स्मिथ अपनी क्षमता के मुताबिक ओपनिंग करते हुए प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से चर्चा चल रही है कि उन्हें वापस से मध्यक्रम में शिफ्ट कर दिया जाए। Sen की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ को ओपनिंग पोजीशन से हटा दिया जाएगा और वह मध्यक्रम में ही खेलते नजर आएंगे।
कौन होगा उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार?
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्टीव स्मिथ को ओपनिंग पोजीशन में रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदार बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जो वाइट बॉल फॉर्मेट में नियमित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आते हैं। बता दें कि टेस्ट में हेड ने अभी तक सिर्फ 5 पारियां ही ओपनर के तौर पर खेली हैं और इस 55.75 की औसत से 223 रन बनाए हैं। उनके रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह टॉप ऑर्डर में भी कामयाब रहे हैं। अब देखना होगा कि हेड को प्रमोट कर उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार बनाया जाता है या नहीं।