Steve Smith opens up on captaincy return: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे से पहले एक बड़ा फैसला लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस के मौजूद नहीं होने की स्थिति में पूर्व कप्तान स्मिथ को फिर से कप्तानी सौंपी गई है। 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए सैंडपेपर विवाद के बाद स्मिथ की कप्तानी पर बैन लगा दिया गया था। हालांकि, बैन की समाप्ति के बाद से ही वह लगातार टीम की लीडरशिप का हिस्सा हैं और जब भी कमिंस उपलब्ध नहीं रहते हैं तब वह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए हैं। श्रीलंका दौरे पर कप्तानी करने को लेकर स्मिथ काफी उत्सुक हैं और उन्होंने इसको लेकर बातचीत की है।
यह पहली बार नहीं होगा जब स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। 2023 के भारत दौरे पर भी स्मिथ ने दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। इससे पहले 2021 के एशेज में जब कमिंस कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के करीबी संपर्क में पाए गए थे तब भी स्मिथ ने एक मैच में कप्तानी की थी। स्मिथ को कप्तानी करना काफी पसंद है और वह हमेशा नई चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं कई बार कमिंस की जगह कप्तानी कर चुका हूं। भारत में भी मैंने दो टेस्ट में कप्तानी की थी और इसका लुत्फ उठाया था। मुझे लगता है कि मैं उन परिस्थितियों को काफी अच्छे से समझता हूं जब स्पिनर्स गेंदबाजी करते हैं और वहां किस तरीके के समीकरण बनाए जाने चाहिए। मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। यह भी एक अच्छा दौरा होगा।"
नई पीढ़ी को अधिक से अधिक ज्ञान देना चाहूंगा- स्टीव स्मिथ
स्मिथ के भविष्य पर काफी बातचीत हो रही है, लेकिन फिलहाल वह नई पीढ़ी के मेंटोर बनना चाहते हैं। 19 साल के सैम कोंस्टास और 21 साल के कूपर कोनोली इस नई पीढ़ी का हिस्सा हैं।
स्मिथ ने कहा, "मैं अधिक से अधिक जानकारी आगे बढ़ाना चाहूंगा। मैंने एशिया में काफी क्रिकेट खेली है तो परिस्थितियों को अच्छे से जानता हूं। हमें दुबई में एक छोटा कैंप करना है। उम्मीद है कि हम स्पिन को अच्छे से खेल पाएंगे और सभी लोग स्पिनर्स का सामना करने के लिए अलग-अलग प्लान बनाएंगे। करियर के अंतिम पड़ाव पर मैं इन युवा लड़कों की मदद करना चाहता हूं।"