Most Catches in Test Cricket History: क्रिकेट के खेल में एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज को बहुत खास श्रेय दिया जाता है। लेकिन इस खेल में फील्डिंग का भी अहम रोल रहता है। क्रिकेट इतिहास में कुछ खिलाड़ियों ने अपने आप को महान फील्डर्स में शुमार किया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने भी अपना नाम स्थापित किया है।
कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजी से तो अलग ही कद बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर एक बड़ा कारनामा कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ स्मिथ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कैचों का दोहरा शतक पूरा किया और खास क्लब में जगह बना ली। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 फील्डर जिन्होंने टेस्ट में पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच।
5. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)- 200 कैच
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महानतम बल्लेबाज जैक कैलिस का कद बहुत बड़ा रहा है। इस दिग्गज खिलाड़ी को बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी कर खास तौर पर जाना जाता है। इसके साथ ही वो एक जबरदस्त फील्डर भी रहे हैं। जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 315 पारियों में 200 कैच लेने का कमाल किया है।
4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 200 कैच
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी से लगातार धमाका कर रहे हैं। वो लगातार एक के बाद एक मुकाम हासिल करते जा रहे हैं। स्मिथ का ना सिर्फ बल्ला चल रहा है लेकिन उनके हाथों में भी दम नजर आ रहा है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच पूरे कर लिए। स्मिथ अब तक टेस्ट में 221 पारियों में 200 कैच पूरे कर चुके हैं।
3. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 205 कैच
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और धाकड़ बल्लेबाज रहे महेला जयवर्धने भी बहुत बड़े बल्लेबाज रहे हैं। इस लंकाई बल्लेबाज ने अपने करियर में बल्ले से कई मुकाम हासिल किए हैं। इसके अलावा वो एक जबरदस्त फील्डर भी रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 270 पारियों में 205 कैच लपके हैं।
2. जो रूट (इंग्लैंड)- 207 कैच
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस दौर के सबसे बड़ी रन मशीन माने जा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में तो इस बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया है। ये इंग्लिश खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के साथ ही अपनी फील्डिंग के लिए खास जाने जाते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 289 पारियों में 207 कैच पकड़े हैं और वो टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं।
1. राहुल द्रविड़ (भारत)- 210 कैच
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ ने अपनी बल्लेबाजी से तो जबरदस्त योगदान दिया है। राहुल द्रविड़ का बल्लेबाजी में तो पूरा दुनिया लोहा मानती है। इसके अलावा वो एक बेहतरीन फील्डर रहे हैं। द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 301 पारियों में 210 कैच पकड़े हैं।