बीते गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना है कि जोफ्रा आर्चर को पावरप्ले के दौरान तीसरा ओवर न देकर उनसे चूक हो गई। स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उन्हें बचे हुए मैच जीतने होंगे।इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने विपक्षी खिलाड़ी मनीष पांडे और विजय शंकर की बल्लेबाजी की भी तारीफ की।
राजस्थान की टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं और सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज की है। ऐसी स्थिति में राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की सम्भावनायें लगभग धूमिल हो गई हैं। अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान को न सिर्फ बाकि बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरी टीमों के परिणामो पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
स्टीव स्मिथ का बयान
मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा, "हमें जीत हासिल करने की जरूरत है और यह नहीं जानते कि गणितीय रूप से हमारे लिए चीजें कैसे काम करेंगी। हमें जीतते रहना होगा।"
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमने अच्छी शुरुआत की थी। जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लेकर अच्छा काम किया, लेकिन हम इसे जारी नहीं रख सके। विजय ने समझदारी से बल्लेबाजी की जबकि मनीष हमसे मैच को दूर ले गए। आर्चर का तीसरा ओवर मेरे दिमाग में चल रहा था और मैंने इस बारे में अपने साथियों से चर्चा भी की थी। मुझे लगता है कि आर्चर को लगातार तीसरा ओवर डलवाना चाहिए थे।"
स्मिथ ने विकेट को लेकर आगे कहा, "यह विकेट मैच के साथ आगे बल्लेबाजी के लिए बेहतर होता गया। यह पहली पारी में धीमा और रुका हुआ था। यह उन विकेटों में से एक था, जिसमें शुरुआत करना काफी कठिन होता है। हमें पहली पारी में कुछ और रनों की जरूरत थी। किसी भी तरफ मैं उंगली नहीं उठा रहा हूँ। बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी और अच्छी टीमें हैं। हम बैक टू बैक जीत हासिल नहीं कर पाए हैं।"