Steve Smith on Missing out on 10000 runs in Sydney Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास भी एक बड़ा मौका था। सिडनी टेस्ट में स्मिथ के पास 10 हजार रन के आंकड़े को छूने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वो सिर्फ एक रन से चूक गए थे। स्मिथ ने माना है कि उन्हें इससे तकलीफ हुई थी, लेकिन जिस तरह से मैच और सीरीज का नतीजा आया, उससे मैं ज्यादा खुश हूं।
मालूम हो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। हालांकि, तीसरे और चौथे मुकाबले में उनका बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने शतकीय पारियां खेलते हुए टीम को वापसी करने में मदद की।
सिडनी टेस्ट में स्मिथ के पास 10 हजार रन पूरे करने का बेहतरीन मौका था। इस टेस्ट से पहले उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 38 रन चाहिए थे। पहली पारी में स्मिथ 33 रन पर आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलियाई फैंस को लगा था कि स्मिथ दूसरी पारी में आसानी से पांच रन बना लेंगे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 4 रन पर आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी थी। इस तरह स्मिथ 9999 रन पर आउट गए।
स्मिथ अगर 10 हजार रन पूरे करने में सफल हो जाते, तो वो इस ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाते। एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने वाले तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।
एक रन से उस समय तकलीफ हुई थी- स्टीव स्मिथ
फॉक्स स्पोर्ट्स हुई बातचीत के दौरान स्मिथ से पूछा गया कि 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने से एक रन चूकने पर आपको कैसा लगा था? इस पर स्मिथ ने कहा, 'सब अच्छा है। मैच के आखिर में हमें मन चाहा नतीजा मिला और हमें यही चाहिए था। एक रन से उस समय तकलीफ हुई थी, लेकिन सब ठीक है। अच्छा होता अगर में वो एक रन अपने होम ग्राउंड पर परिवार और दोस्तों के सामने बना लेता लेकिन उम्मीद है कि गाले टेस्ट में, मैं एक रन बनाने में जरूर कामयाब हो जाऊंगा।'