4 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम पारियों में जड़े हैं 36 टेस्ट शतक, स्टीव स्मिथ ने कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे 

Sri Lanka v Australia - 2nd Test: Day 2 - Source: Getty
Sri Lanka v Australia - 2nd Test: Day 2 - Source: Getty

4 Batters Who hit Fastest 36 Hundreds: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन गाले में हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा है, जो कि स्मिथ के टेस्ट करियर का 36वीं सेंचुरी है। इस शतक की मदद से स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, स्मिथ अब सबसे कम पारियों में 36 टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 बल्लेबाजों को बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे कम पारियों में 36 टेस्ट शतक ठोके हैं।

4. सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं। तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक पूरे करने के लिए 218 पारियां खेली थीं। क्रिकेट के भगवान सचिन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए, जिसमें 51 शतक शामिल हैं।

3. कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 36 टेस्ट शतक पूरे करने के लिए 210 पारियां ली थीं। संगकारा का टेस्ट करियर 134 मैचों का रहा। इस दौरान उन्होंने 57.40 की औसत से 12400 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 38 शतक निकले।

2. स्टीव स्मिथ

मौजूदा समय में स्टीव स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके खेलने की अंदाज बाकी बल्लेबाजों से काफी अलग है। स्मिथ ने 36 शतक पूरे करने के लिए 206 पारियां ली हैं। स्मिथ ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट में अपने 10 हजार रन पूरे करने की भी उपलब्धि हासिल की थी।

1. रिकी पोंटिंग

टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 36 शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। उन्होंने इस उपलब्धि को 200 पारियों में हासिल कर लिया था। सचिन के बाद रिकी टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 41 शतक की मदद से 13378 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications