CWC 2023: इन दो टीमों को हराना बहुत मुश्किल, ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने किया बड़ा खुलासा

India Cricket WCup
स्‍टीव स्मिथ ने कहा कि अफगानिस्‍तान को मात देने के इरादे से ऑस्‍ट्रेलिया मैदान संभालेगी

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत (India Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को मात देना काफी मुश्किल है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मंगलवार को अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर मुकाबला खेलेगी।

Ad

स्‍टीव स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्‍या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वर्ल्‍ड कप जैसे टूर्नामेंट में सबसे ऊपर स्‍तर तक पहुंचने का यही सही समय है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अगर अफगानिस्‍तान को मात देती है तो उसके पास सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने का मौका बन जाएगा।

स्मिथ ने कहा, 'आप सही समय पर अपने सर्वोच्‍च स्‍तर पर पहुंचना चाहते हैं, लेकिन आपको सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्‍त प्रयास करने होंगे। मेरे ख्‍याल से यही खेल की खूबी है। अफगानिस्‍तान के खिलाफ मुकाबला हमारे लिए बड़ा है। मेरे ख्‍याल से अगर हम जीतेंगे तो हम क्‍वालीफाई कर लेंगे।'

दिग्गज बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका बहुत अच्‍छा खेल रहे हैं एवं दोनों को मात देना मुश्किल है। बता दें कि वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रमश: पहले व दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

स्मिथ ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से आप सही समय पर उच्‍च फॉर्म पर पहुंचना चाहते हैं और टॉप-2 टीमें वाकई अच्‍छा क्रिकेट खेल रही हैं। विशेषकर भारत, जिन्‍होंने दूसरे स्‍थान वाली दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में मात दी। इन दोनों को मात देना मुश्किल है। इसमें कोई शक नहीं है। मगर मेरे ख्‍याल से हम अच्‍छी क्रिकेट खेल रहे हैं और उम्‍मीद है कि आने वाला दिन हमारे लिए अच्‍छा होगा।'

पता हो कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस समय वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है। कंगारू टीम मंगलवार को अफगानिस्‍तान पर जीत दर्ज करके अंतिम-4 में अपनी जगह पक्‍की करने के इरादे से मैदान संभालेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications