Hindi Cricket News: रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाए जाने की वकालत की

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि एक बार टिम पेन का समय खत्म हो जाए तो स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाया जाना चाहिए। ये बयान उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में दिया।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि ये टिम पेन के ऊपर है कि वो कब तक खेलते हैं। वो दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर हैं। ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऊपर निर्भर करता है कि वो स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाती है या नहीं। जहां तक मेरा मानना है एक बार टिम पेन का समय समाप्त होने पर स्मिथ को दोबारा नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। अगर टिम पेन भी कप्तान नहीं रहते हैं और स्मिथ को भी कप्तान नहीं बनाया जाता है तो मुझे नहीं पता कि अगला उम्मीदवार इसके लिए कौन होगा। मुझे लगता है कि ये एक बड़ा सवाल है जिसका हल जल्द से जल्द ढूंढा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100 मैच जीतने वाली दुनिया की दूसरी महिला कप्तान बनीं मिताली राज

पोंटिंग ने आगे कहा कि स्मिथ को जिम्मेदारियां पसंद हैं। इसमें कोई शक नहीं है। अगर वो कप्तान बनते हैं तो मुझे नहीं लगता कि इससे उनकी बल्लेबाजी पर कोई फर्क पड़ेगा। अगर स्मिथ को कप्तान बनाना टीम के हित में है तो हम उससे और भी ज्यादा मैच जीतेंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगा दिया गया था। साथ ही उनकी कप्तानी पर भी हमेशा के लिए बैन लगा दिया गया था। वर्ल्ड कप से ठीक पहले स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की। हाल ही में संपन्न हुए एशेज सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। हालांकि अब देखना ये होगा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्या उनको दोबारा कप्तान बनाती है या नहीं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता