चेतेश्वर पुजारा की टीम में शामिल हुए स्टीव स्मिथ, प्रमुख क्लब के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का करार 

Australia v South Africa - Third Test: Day 5
Australia v South Africa - Third Test: Day 5

पिछले कुछ दिनों से ख़बरें थी कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बना रहे हैं और अब यह खबर पक्की हो गई है। स्मिथ ने आगामी सीजन के लिये ससेक्स के साथ एक शार्ट-टर्म डील की है, जिसके अंतर्गत यह बल्लेबाज मई में खेले जाने वाले तीन मैचों के लिए टीम का हिस्सा होगा।

इससे स्मिथ को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की संभावित उपस्थिति के साथ-साथ, इंग्लैंड में ही होने वाली एशेज सीरीज के लिए भी तैयारी का मौका मिलेगा।

स्मिथ ससेक्स के चार मई से वोरसेस्टरशायर, 11 मई से लीसेस्टरशायर और ग्लेमोर्गन के खिलाफ 18 मई से शुरू होने वाले घरेलू मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ससेक्स क्रिकेट ने ट्विटर पर स्टीव स्मिथ को साइन किए जाने की पुष्टि की और लिखा,

हमें स्टीव स्मिथ के साथ करार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिसके तहत वह मई में ससेक्स के लिए तीन मैच खेलेंगे।
We are delighted to announce the signing of Steve Smith on a short-term deal that will see him play three games for Sussex in May. 🏏 #GOSBTS

ससेक्स क्रिकेट के सीईओ रॉब एंड्रू ने कहा,

हम मई में काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए स्टीव स्मिथ के उपलब्ध होने से रोमांचित हैं। एशेज टेस्ट सीरीज से ठीक पहले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का ससेक्स के लिए खेलना हमारे और काउंटी चैंपियनशिप के लिए शानदार है। हमारी चैंपियनशिप फॉर्म कई वर्षों से पर्याप्त नहीं रही है, और मुख्य कोच पॉल फारब्रेस के नए निर्देशन में, हम सकारात्मक और महत्वाकांक्षी होने की तलाश में हैं। स्टीव स्मिथ जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को आकर्षित करने में सक्षम होना एक बड़ा बयान है और यह हमारे युवा घरेलू खिलाड़ियों, विशेष रूप से प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों के लिए बहुत फायदेमंद होगा।

युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्साहित हैं स्टीव स्मिथ

ससेक्स द्वारा साइन किये जाने पर, स्मिथ ने कहा,

मैं मई में कुछ मैचों के लिए ससेक्स से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि सफल सत्र में योगदान दूंगा। मैं विशेष रूप से टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं उन्हें कुछ मार्गदर्शन प्रदान कर सकता हूं।

आपको बता दें कि ससेक्स की टीम में ही भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं और उन्होंने पिछले साल धाकड़ खेल दिखाया था। हालाँकि, पुजारा अक्टूबर में ससेक्स से जुड़ेंगे, इस वजह से उनके और स्मिथ के साथ में खेलने की उम्मीद कम है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment