स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

आईपीएल ऑक्शन (IPL 2021) के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 2 करोड़ 20 लाख की रकम में खरीदा। स्मिथ ने दिल्ली की टीम की तरफ से खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें स्मिथ ने फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलने को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई।

स्टीव स्मिथ ने कहा "मैं इस साल टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। मेरे हिसाब से ये एक जबरदस्त टीम है जिसमें कई बेहतरीन प्लेयर हैं और महान कोच हैं। मैं टीम के साथ जुड़कर कुछ यादें बनाने को लेकर उत्साहित हूं। उम्मीद है कि टीम इस सीजन पिछली बार से एक कदम और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी।"

ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी गेंदबाजी में हुए फ्लॉप, दिग्गज की धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद टीम को मिली हार

स्टीव स्मिथ पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे

स्टीव स्मिथ पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और टीम के कप्तान भी थे। हालांकि राजस्थान का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और टीम सबसे निचले पायदान पर रही। यही वजह रही कि स्टीव स्मिथ को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। वहीं नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद लिया।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। एनरिक नॉर्ट्जे, कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमायर जैसे प्लेयर दिल्ली कैपिटल्स में हैं। पिछली बार दिल्ली की टीम ने आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार वो जरूर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे।

हालांकि देखना ये होगा कि स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में लगातार जगह मिलती है या नहीं। क्योंकि टीम के पास पहले से ही कई बेहतरीन विदेशी प्लेयर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने टॉप 3 टी20 प्लेयर्स के नाम बताए, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल

Quick Links

Edited by Nitesh