भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बल्ला खामोश था लेकिन सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की। स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ दिया। 17 महीने और 15 पारियों के बाद स्टीव स्मिथ ने अपना शतक जड़ा है।
स्टीव स्मिथ ने 201 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। कुल मिलाकर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनकी ये 8वीं सेंचुरी है। इसके साथ ही स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 226 गेंदों का सामना किया और 16 चौके की मदद से 131 रन बनाए। उन्होंने मार्नस लैबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद बाकी बल्लेबाज आउट होते रहे लेकिन स्मिथ दूसरे छोर पर खड़े रहे। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर उपयोगी साझेदारियां की।
स्टीव स्मिथ की इस बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
स्टीव स्मिथ की जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: "क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और सुनील नारेन जैसे खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलने से वेस्टइंडीज को हार मिलती है"